DD Free Dish (फ्री डिश) के जरिए मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज होंगे : श्री जवाहर सरकार
सौजन्य से : www.samachar4media.com
प्रसार भारती के CEO जवाहर सरकार ने DD Free Dish को आम आदमी के लिए बेहतर विकल्प बताते हुए खुलासा किया कि वह 59 चैनलों से बढ़ाकर जल्द ही इसके चैनलों की संख्या 112 करने जा रहे हैं।
प्रस्तुत हैं जवाहर सरकार से समाचार4मीडिया ब्यूरो के साथ बातचीत के कुछ अंश :
क्या terrestrial TV से प्रसार भारत को नुकसान हो रहा है ?
यहां नुकसान जैसी कोई बात ही नहीं है क्योंकि हम बैलेंस शीट के सिद्धांत में विश्वास ही नहीं रखते हैं। जब भी आप कोई चीज मुफ्त में देते हैं तो आप यह नहीं कहते हैं कि मैं कैसे तुम्हें चीजें कितने फ्री में दे रहा हूं। Terrestrial TV के अपने दिन थे, पर अब ये काफी नीचे जा रहा है। दो साल पहले दूरदर्शन में किसी को इसका संज्ञान नहीं था। मैंने इसे समझा क्योंकि मैंने आंकड़ों का अध्ययन किया। हमें एक गरीब आदमी या एक सामान्य आदमी के लिए किसी ऐसे विकल्प की जरूरत थी। और यह विकल्प अब फ्री डिश के रूप में सामने आ रहा है।
Free Dish (फ्री डिश) की उपलब्धता को कैसे बढ़ाया जा रहा है?
Free Dish सिर्फ लगभग 2000 रुपये का है। अभी इसके 59 चैनल हैं और यदि हम इसके चैनलों की संख्या 112 तक बढ़ा देते हैं तो आप Hindi Discovery जैसे चैनल भी देख सकते हैं और इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद आपको किसी भी चीज की ज्यादा जरूरत नहीं रह जाती है। क्या सभी के पास free-to-air (FTA) का विकल्प था, पर Free Dish ने इसी बात को अपने ध्यान में रखा था।
यह इंटरव्यू (बातचीत) समाचार4मीडिया.कॉम के सौजन्य से है, श्री जवाहर सरकार का पूरा इंटरव्यू पड़ने के लिए जाये : www.samachar4media.com
सौजन्य से : www.samachar4media.com
प्रसार भारती के CEO जवाहर सरकार ने DD Free Dish को आम आदमी के लिए बेहतर विकल्प बताते हुए खुलासा किया कि वह 59 चैनलों से बढ़ाकर जल्द ही इसके चैनलों की संख्या 112 करने जा रहे हैं।
Doordarshan Official Logo |
प्रस्तुत हैं जवाहर सरकार से समाचार4मीडिया ब्यूरो के साथ बातचीत के कुछ अंश :
क्या terrestrial TV से प्रसार भारत को नुकसान हो रहा है ?
यहां नुकसान जैसी कोई बात ही नहीं है क्योंकि हम बैलेंस शीट के सिद्धांत में विश्वास ही नहीं रखते हैं। जब भी आप कोई चीज मुफ्त में देते हैं तो आप यह नहीं कहते हैं कि मैं कैसे तुम्हें चीजें कितने फ्री में दे रहा हूं। Terrestrial TV के अपने दिन थे, पर अब ये काफी नीचे जा रहा है। दो साल पहले दूरदर्शन में किसी को इसका संज्ञान नहीं था। मैंने इसे समझा क्योंकि मैंने आंकड़ों का अध्ययन किया। हमें एक गरीब आदमी या एक सामान्य आदमी के लिए किसी ऐसे विकल्प की जरूरत थी। और यह विकल्प अब फ्री डिश के रूप में सामने आ रहा है।
Free Dish (फ्री डिश) की उपलब्धता को कैसे बढ़ाया जा रहा है?
Free Dish सिर्फ लगभग 2000 रुपये का है। अभी इसके 59 चैनल हैं और यदि हम इसके चैनलों की संख्या 112 तक बढ़ा देते हैं तो आप Hindi Discovery जैसे चैनल भी देख सकते हैं और इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद आपको किसी भी चीज की ज्यादा जरूरत नहीं रह जाती है। क्या सभी के पास free-to-air (FTA) का विकल्प था, पर Free Dish ने इसी बात को अपने ध्यान में रखा था।
यह इंटरव्यू (बातचीत) समाचार4मीडिया.कॉम के सौजन्य से है, श्री जवाहर सरकार का पूरा इंटरव्यू पड़ने के लिए जाये : www.samachar4media.com
Kab tak hoga 112 chainal sir ji btaea na
ReplyDeleteOne of the good thing of DD FREE dish is it has all the class and quality but major concern is it should reach to all the common people with variety so that user don't discourage and feel proud to watch DD free dish DTH services & one more thing I want to add frequently channel should not be removed.Check the quality of free to air channel
ReplyDeleteone thing comes into my mind while watching DD free dish DTH services that channels are showing repeated program which lost interest somewhere. 2nd thing is that channel should have variety like there is no english news channel of India.
ReplyDeletereally thanks for sharing information on this subject.
ReplyDeletei was finding that answer from two days.
finely satisfyed with your artical.
A Big Thankyou !!
and Keep It Up.
also you can visit my blogs if You Like It then please tell me by replying this comment.
This is my blog please visit hear
Its a very nice platform for general public and particularly for those who cant afford to have expensive private DTHs, there are lots of people who don't have access to these services too so more steps need to be taken to promote this service around the country, The main issue is there bad quality set top boxes in the market.
ReplyDeleteI have done lots of research about it and found a very nice Set top BOX from SOLID 6042 its made of the superior quality material slim and pretty it looks better than premium set top boxes and out put quality is awesome supports HD.
If anyone wants to install Free Dish I highly recommend this set top box.
How to watch discovery. Hindi channel sir plz replay
ReplyDeleteI want to start dd free what is procedure
ReplyDelete